1 लाख 12 हजार 231 विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन हेतु सूखा अनाज का वितरण
बलरामपुर 03 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा लॉकडाउन के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं किया जा रहा है। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के कुल 01 लाख 12 हजार 231 विद्यार्थियों को माह मार्च एवं अप्रैल 2020 के लिए 40 दिनों के मध्यान्ह भोजन हेतु अनाज का वितरण किया जा रहा है। जिसमें प्राथमिक शाला के बच्चों को 04 किलो चावल व 800 ग्राम दाल तथा माध्यमिक शाला के बच्चों को 06 किलो चावल व 1200 ग्राम दाल दी जा रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए विद्यार्थियों के पालकों को 40 दिनों का मध्यान्ह भोजन की सूखा अनाज घर-घर पहुंचाया जा रहा हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 1393 प्राथमिक शालाओं के 72 हजार 733 विद्यार्थियों एवं 571 पूर्व माध्यमिक शालाओं के 39 हजार 498 विद्यार्थियों के पालकों को मध्यान्ह भोजन की अनाज का वितरण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से राज्य शासन ने सभी स्कूलों को लॉक डाउन की स्थिति में 14 अप्रैल 2020 तक बंद कर दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अवकाश अवधि में स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन हेतु खाद्यान्न सामग्री दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
समाचार क्रमांक 245/2020/फोटो 05 से 07
Leave A Comment