नोवेल कोरोना वायरस संकट की घड़ी में सभी विभाग आपसी सामंजस्य बनाकर करें काम-कलेक्टर
कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को किया निर्देषित
कोरिया 03 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से जिले के सभी जनपद पंचायत और नगर पालिक निगम चिरमिरी में उपस्थित अनुभाग स्तर के अधिकारियों को राज्य षासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देषों के परिपालन की जानकारी ली और कहा कि संकट की घड़ी में सभी विभाग आपसी सामंजस्य बनाकर काम करें।
वीसी में कलेक्टर ने सभी विकासखंडों में लगाये गये अस्थायी राहत षिविरों की जानकारी लेते हुए कहा कि कोरिया जिले के श्रमिक, मजदूर, व्यक्ति, छात्र यदि किन्हीं कारणवश दूसरे प्रदेश या दूसरे जिले में फंसे हुए हैं, तथा दूसरे प्रदेश के श्रमिक, मजदूर व्यक्ति, छात्र यदि किन्ही कारणवश इस जिले में फंसे हुए हैं, उन्हें किसी भी तरह की परेषानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें नाष्ता, चाय, गर्म ताजा भोजन, पेयजल, निस्तारी हेतु जल, साबून, तेल, प्रसाधन, बिजली, पंखा, आश्रय, कपड़े, मेडिकल किट, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाये। इसी तरह उन्होंने राषनकार्ड विहीन एवं अति गरीब परिवारों को एवं अन्यों को जिन्हें सहायता की आवष्यता है ऐसे लोगों की प्रषासन द्वारा हरसंभव मदद के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सभी सी ई ओ जनपद पंचायत और सी एम ओ इस हेतु हमेषा तत्पर रहें।
कलेक्टर ने स्कूल षिक्षा विभाग से मध्यान्ह भोजन हेतु सूखा राषन वितरण की जानकारी प्राप्त की और 40 दिन के लिए अविलंब देने के निर्देष दिये। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग को एनिमिक महिलाओं एवं 6 माह से 3 वर्श के बच्चों के लिए 10 दिनों का सूखा राषन वितरण, समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगों एवं बुजुर्गों, श्रम विभाग को श्रमिकों, खाद्य विभाग को दो माह के राषन वितरण के लिए निर्देषित करते हुए सभी विभागों को सामंजस्य बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने नगरीय निकायों एवं जनपदों द्वारा राषन वितरण किये जाने तथा होम आईसोलेषन एवं क्वारेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों की भी जानकारी लेकर संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, सरपंच आदि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराते हुए उनके पास भी अगर कोई जानकारी हो तो वह भी ले ले, सभी वार्ड पंचों नगरीय निकाय से भी बात कर ले, एसडीएम तहसीलदार अपने क्षेत्र के विधायक से भी संपर्क में रहें।
वीसी में कलेक्टर ने कहा कि सभी पंचायतों में 2 क्विंटल चावल एवं 20 किलोग्राम दाल की उपलब्धता हमेषा बनी रहे। बेसहारा, गरीबों, निराश्रितों को उपलब्ध कराना है। जिसमें कोई भी भूख से पीड़ित न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य षासन द्वारा जारी आदेषों का अक्षरषः पालन करने के भी निर्देष दिये।
समाचार क्रमांक 06/फोटो 01/2020/कोसरिया/संगीता
--
Leave A Comment