ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर ने ली विडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए विकासखण्ड अधिकारियों की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
जिले की जिन ग्राम पंचायतों में गोबर की खरीदी शुरू नही हुई, वहां करावाएं: कलेक्टर

कोविड-19 टीकाकरण की पहले से प्लानिंग बनाएं, ताकि समय प्रचार-प्रसार हो सके
No description available.

महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज विडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए जिले के सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, बीएमओं और नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 18 उम्र से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप कार्य तेजी से करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के चिन्हिंत गांवों में शत-प्रतिशत टीका कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कुछ गांव में बारिश के कारण टीकाकरण में कोई दिक्कत या कठिनाई आ रही हो तो उसके स्थान पर दूसरे गांव को ले सकतें है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा जिले में टीकाकरण के अच्छे काम के लिए मुख्य सचिव द्वारा जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के कामों की सराहना और प्रशंसा की है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, डाॅ. अरविंद गुप्ता और मुकुन्द राव मौजुद थे। जिले के एसडीएम, जनपद सीईओ, बीएमओं और नगर पालिका के अधिकारी विडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए जुड़े।
 No description available.
कलेक्टर ने जिले की ग्राम पंचायतों में गोबर की खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में गोबर की खरीदी शुरू नहीं की गयी है, वहां खरीदी की कार्रवाई की जाए, ताकि वहां के पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके। । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने बताया कि जिले की 520 ग्राम पंचायतों में गोबर खरीदी हेतु बैंक में खाता खुल चुका है और जिन ग्राम पंचायतों में गोबर की खरीदी नही की गई है वहां तत्काल शुरू कराए। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण की प्लानिंग पहले से बना लें, ताकि उसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके और लोगों को भी समय पर टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।
 
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जनपद अधिकारियों से कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों मंे वृक्षारोपण के लिए जगह चिन्हांकित कर प्रस्ताव भेजें। ताकि वन विभाग के माध्यम से पौधे उपलब्ध कराएं जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा वृक्षारोपण कार्य को अधिक-से-अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 01 जून से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसमें राज्य के सभी नागरिक निजि भूमि की उपलब्धता अनुसार सभी ग्राम पंचायतों एवं संयुक्त वन प्रबंधन समितियां योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजनांतर्गत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है, यदि वे धान फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते है, तो उन्हें आगामी तीन वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह गा्रम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाएगा, तो एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दिशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से भी 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे भविष्य में पंचायतों के आय में वृद्धि हो सकेगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook