दिलीप प्रधान को मिला मोटराईज्ड ट्रायसायकल
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले में 08 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम तोषगांव निवासी श्री दिलीप प्रधान ने समाधान शिविर में मोटराईज्ड ट्रायसायकल की मांग की थी।
श्री दिलीप प्रधान के आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विकासखण्ड सरायपाली द्वारा आवश्यक दस्तावेज जनपद पंचायत में जमा करने के निर्देश दिए गए थे। आवेदक द्वारा निर्धारित दस्तावेज जमा करने के पश्चात आज सोमवार 14 जुलाई को समाज कल्याण विभाग महासमुन्द द्वारा उन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय की गई। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने श्री दिलीप प्रधान को ट्रायसायकल की चाबी सौंपी। ट्रायसायकल प्राप्त कर श्री प्रधान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment