ब्रेकिंग न्यूज़

(कोविड-19) कलेक्टर ने दिए विदेशों एवं अन्य राज्यों से जिले में आये हुए व्यक्तियों की पहचान कर जानकारी प्रदाय करने के निर्देश

 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश

      कोरिया 4 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत तथा समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों को पत्र जारी कर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने हेतु विदेशों एवं अन्य प्रदेशों से जिले में आये हुए व्यक्तियों की पहचान कर जानकारी प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं। इसके कार्य हेतु संबंधित विभागों के  अंतर्गत मैदानी स्तर पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को जारी परिपत्र के परिपालन हेतु उक्त निर्देश जारी किए गए हैं।
      राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार कोरोना वायरस संकमित प्रभावित देशों की यात्रा से राज्य आये व्यक्ति अपने विदेश यात्रा की जानकारी नहीं दे रहे हैं। विदेश यात्रा से आये उन व्यक्तियों की पहचान न होने से उनकी जांच कराने में कठिनाई हो रही है। इससे समुदाय स्तर पर संकमण फैलने की आशंका बनी हुई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने निर्देशित किया है कि नगरीय प्रशासन विकास विभाग अंतर्गत मैदानी स्तर पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी नगरीय क्षेत्रों में एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर 01 जनवरी, 2020 के बाद विदेश यात्रा से आये एवं अन्य राज्यों से आकर यहां निवास कर रहे, व्यक्तियों की पहचान कर, जानकारी जिले के स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराये जिससे उन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की जांच आदि कर संक्रमण को समुदाय स्तर पर रोका जा सके।
      विदित है कि भारत सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इसे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़    में संक्रामक रोग घोषित किया गया है। राज्य में कोरोना वायरस के महामारी से बचाव एवं संकमण के फैलने से रोकने हेतु विभाग द्वारा सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान कर उपचार किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 10/2020/कोसरिया/संगीता
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook