बलरामपुर जनधन खाते से राशि आहरण हेतु तिथि निर्धारित
बलरामपुर 04 अप्रैल 2020/ वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् प्रत्येक जनधन महिला खाता धारकों को 3 माह के लिए 500 रूपये की दर से राशि सीधे उनके खाता हस्तांतरण किया जाना है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सामाजिक दूरी को विशेष ध्यान में रखते हुए हितग्राहियों के खाते में राशि हस्तांतरण एवं हितग्राहियों द्वारा राशि आहरण करने हेतु जनधन खाते के अंतिम अंक के आधार पर तिथि निर्धारित की गई है। जारी आदेशानुसार 03 अप्रैल 2020 को जनधन योजना खाता का अंतिम अंक 0 या 1 के खाता धारक एवं 04 अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 2 या 3 के खाता धारकों द्वारा राशि आहरण किया गया। इसी प्रकार 07 अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 4 या 5 के खाता धारक, 08 अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 6 या 7 के खाता धारक एवं 09 अप्रैल 2020 को खाते के अंतिम अंक 8 या 9 के खाता धारक निर्धारित तिथि में बैंक शाखा/एटीएम/बैंक सखी के माध्यम से राशि का आहरण कर सकते हैं।
Leave A Comment