ब्रेकिंग न्यूज़

उपभोक्ताओं के घर तक दवाई पहुँचाने के लिए दवा दुकानों का चिन्हांकन

 बेमेतरा 01 अपै्रल 2020:- कोरोना वायरस (कोविड-19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आपातकालीन स्थिति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं के द्वार (घर) पर दवाओं खुदरा बिक्री आवश्यक है। और सार्वजनिक हित मे उपभोक्ताओं को दवाओं की डिलवरी के लिए दवाओं की बिक्री और वितरण को विनियमित करना आवश्यक और समीचीन है। उक्त निर्देशों के परिपालन हेतु भास्कर सिंह राठौर औषधि निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले के दस दवा दुकानों का चिन्हांकन किया गया है । इनमे शुभ-लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, राहत मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, महावीर मेडिकल स्टोर बेमेतरा, दुबे मेडिकल स्टोर, खुराना मेडिकल स्टोर नवागढ़, बागरेचा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, राठी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर साजा, द्विवेदी मेडिकल स्टोर देवकर, ज्ञान मेडिकल स्टोर देवरबीजा एवं जय दुर्गा मेडिकल स्टोर थानखम्हरिया शामिल है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook