ब्रेकिंग न्यूज़

(कोविड-19) कोरिया जिले के समस्त नगरीय निकायों में अनाज बैंक की स्थापना

 कलेक्टर श्री सिंह ने की जरूरतमंदों की मदद के लिए समस्त नागरिकों से अन्न दान की अपील      

कोरिया 5 अप्रैल 2020/ कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न आपदा की इस घड़ी में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जरूरतमंदों की मदद के लिए समस्त नागरिकों से अन्न दान की अपील की है। इसके लिए जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में अनाज बैंक की स्थापना की गई है। इस अनाज बैंक का माध्यम से जरूरतमंदों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता यथा अनाज, राशन, सब्जियां, व अन्य सामग्री सहयोग स्वरूप दे सकते हैं। अनाज बैंक में सहयोग करने हेतु अपने अनुभाग के एसडीएम, नगरीय निकाय अधिकारी अथवा पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हम सभी परस्पर सहयोग के साथ ही इसे हरा सकते हैं। दृढ़ संकल्पित होकर काम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिले के बहुत से संगठन, दल व संस्थाओं तथा व्यक्तियों ने निःस्वार्थ भाव से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं, जिसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे जरूरतमंदों के लिए सेवा करने की इच्छा तो रखते हैं किंतु लॉकडाउन की बंदिशें और उचित माध्यम न मिल पाने के कारण खुद को असमर्थ पाते हैं। इसके समाधान हेतु ही अनाज बैंक की स्थापना की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नागरिकों से सादर आग्रह किया है कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक होने को नाते संकट की इस घड़ी में उदारतापूर्वक यथासंभव सहयोग करें और जरूरतमंदों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता यथा अनाज, राशन, सब्जियां, व अन्य सामग्री अन्न बैंक के माध्यम से सहयोग स्वरूप जरूर प्रदान करें।
समाचार क्रमांक 11/2020/कोसरिया/संगीता
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook