ब्रेकिंग न्यूज़

 ’ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से मिलेगा वाहन पास की सुविधा’
बलरामपुर : लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाईन आवागमन की स्वीकृति हेतु सीजी कोविड-19 ई-पास नामक एन्ड्रॉयड ऐप का शुभारंभ किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी0आर0कोशिमा द्वारा जिले के आम नागरिकों की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुये यह उचित समझा कि जिले के लोगों को ई-पास एप्प के माध्यम से परिवहन हेतु आवश्यक स्वीकृति का लाभ मिल सके। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ब्ळ ब्व्टप्क्.19 मच्ें एप बनाया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। ई-पास के जरिये 22 प्रकार की जन आवश्यक सेवाओं के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाईन ई-पास के माध्यम से आवागमन की स्वीकृति आसानी से मिल सकेगी। इस ऑनलाईन सिस्टम से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और जिलों में आने-जाने के लिये आवश्यक स्वीकृति घर बैठे प्राप्त की जा सकेगी।
 
सीजी कोविड-19 ई-पास की अनुमति की पूरी प्रक्रिया अत्यधिक सरल है, इसके लिये ब्ळ ब्वअपक.19 मच्ें एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। यह एप्प ओपन करने के पश्चात् अपना मोबाईल नम्बर एवं 4 अंकों का ओटीपी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना होगा। आवेदन के साथ अपना फोटो एवं आधार कार्ड का फोटो तथा ई-पास प्राप्त करने के लिये कार्य प्रयोजन संबंधित दस्तावेज(सेवा प्रदाता प्रमाण पत्र) अपलोड करें। भरे हुए फार्म को पुलिस विभाग गुण-दोष के आधार पर स्वीकृत या अस्वीकृत करेगा। सड़क पर मौजूद पुलिस कर्मचारी इस एप्प के माध्यम से स्वीकृत आवेदनों का सत्यापन अपने मोबाईल के जरिये तुरंत कर पायेंगे। इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या हो तो नोडल अधिकारी ई-पास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook