बलरामपुर जिले में “डोनेशन ऑन व्हील” की गई शुरुआत
जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री देकर करें सहयोग
बलरामपुर 09 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए किये गये लॉक डाउन से आमजनों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिले के कामगार, मजदूर और दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस विषम परिस्थिति में जिला प्रशासन पूरी क्षमता के साथ आमजनों के सहायता में जुटा हुआ है और नागरिक भी इस हेतु प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने नागरिकों से अपील की है कि इस संकटमय परिस्थिति में लोग आगे आकर इनका सहयोग करें। कलेक्टर ने इस हेतु “डोनेशन ऑन व्हील” की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो जरूरतमंदों का सहयोग करना चाहते है वे नीचे दिए नम्बरो पर फोन करें। आपको इन नागरिको के सहयोग के लिए घर से बाहर आने की जरूरत नही है, डोनेशन ऑन व्हील के अंतर्गत इन नंबरों 07831-273012 एवं 07831-273177 पर फोन करने पर आपके सहयोग के संग्रहण के लिए गाड़ी आपके दरवाजे पर आएगी। आप अपनी इच्छानुसार जो सहयोग करना चाहते है कर सकते है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि नागरिकों ने इस पूरी अवधि में सराहनीय कार्य किया है और जरूरतमंदों की पूरी मदद की है। आगे भी लोग इसी प्रकार सहयोग की भावना बनाएं रखें। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, मीडिया के साथियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों से विशेष अपील की है कि वे इस हेतु अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने दो गाड़ियों को रवाना किया है जो जिले के सभी विकासखण्डों में डोर-टू-डोर जाकर नागरिकों द्वारा प्रदत्त खाद्यान्न सामग्रियों को एकत्र करेगी और उसे जरूरतमंदो तक पहुँचाएगी। इस दौरान सामाजिक दूरी का पूर्णतः पालन किया जाएगा। नागरिक अपना सहयोग देने के लिए प्रशासन के कंट्रोल रूम के साथ ही जिला पंचायत के डीपीएम श्री सिमेंद्र कुमार से इस नम्बर 7000091181 पर सम्पर्क कर सकते है।
समाचार क्रमांक 252/2020/
Leave A Comment