भीषण गर्मी एवं लू से बचाव एवं प्रबंधन के संबंध में कलेक्टर ने नियुक्त किये नोडल अधिकारी
कोरिया: राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, द्वारा भीषण गर्मी एवं लू से बचाव प्रबंधन के संबंध में नोडल अधिकारी की नियुक्ति के आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा जिला कोरिया के अंतर्गत भीषण गर्मी एवं लू से बचाव एवं प्रबंधन के संबंध में जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जिला स्तर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तहसील स्तर पर बैकुंठपुर तहसील के लिए तहसीलदार श्रीमति ऋचा सिंह को, तहसील खड़गवां हेतु तहसीलदार श्री अशोक सिंह, तहसील सोनहत हेतु तहसीलदार श्री उत्तम सिंह रजक, तहसील मनेन्द्रगढ़ हेतु तहसीलदार श्री सुधीर खलखो, तथा तहसील भरतपुर हेतु तहसीलदार श्री मनमोहन सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह ब्लाक स्तर पर समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उनके संबंधित जनपद पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
Leave A Comment