ब्रेकिंग न्यूज़

मृतक महिला के परिवार को ₹25000 एवं मुआवजा की अग्रिम राशि दिलाये जाने  बैठक !

  पंचायत सदस्य कौशिल्या  ओटावी , जनपद सदस्य विभा नहरेल सरपंच भानु 

ओटावी,  सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शुभम पेन्डृ एवं कई कार्यकर्ता वहां उपस्थित थे
 
खूब दास लहरे मरवाही कि रिपोर्ट
 
 गुलाब सिंह राज ने कहा कि तत्काल मृतक महिला के परिवार को ₹25000 एवं मुआवजा की अग्रिम राशि राज सरकार उपलब्ध कराएगी साथ ही उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है मैं दुखिया  परिवार के साथ हूं तथा सरकार इनके साथ है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही हाथी कारी रोड का निर्माण इस क्षेत्र में किया जाएगा जिससे होने वाली दुर्घटनाओं पर पूर्ण रूप से  बंद हो जाएगा साथ ही साथ लोगों को एक अच्छे रोजगार बी उपलब्ध कराया जाएगा ,

 सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने कहा कि हमारी सरकार ऐसे दुर्घटनाओं के लिए एक ठोस कदम उठाने जा रही है और जो भी घटना हुआ है उससे मैं  आहत हूं

 जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि हमें जैसे जानकारी प्राप्त हुई है आम लोगों के हितों मे तुरंत समस्या के निदान कहा जाए मृतक महिला वापस तो नहीं आएगी पर इस क्षेत्र के सदैव तत् पर्ता से काम कर रहे हैं और करेंगे

 जनपद सदस्य विभा नहरेल ने कहा कि या बहुत बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति करना असंभव है पर हम मृतक महिला के परिवार को निश्चय ही   सरकार से मुआवजा राशि दिलाने का अपील करेंगे

 शुभम पेन्द्रो ने कहा कि  आदरणीय आए हुए हमारे अध्यक्ष महोदय वाह उनकी टीम ने सतर्कता दिखाई है मै   तथा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह जी रात भर ग्राम पंचायत बेल झरिया वाह कटरा ग्राम के लोगों को रात भर जाकर सतर्क व एकत्रित कर हाथियों से बचने के लिए सुझाव बताए हैं और हम दोनों यही लोगों के बीच सोए थे

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook