डाक जीवन बीमा के माध्यम से बीमित परिवार को मिला आर्थिक संबल
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : डाक विभाग की डाक जीवन बीमा योजना के अंतर्गत बीमाधारक श्री मुनेश्वर प्रसाद द्वारा प्रतिमाह 2456 रुपए का प्रीमियम 10 माह तक नियमित रूप से जमा किया गया था। दुर्भाग्यवश उनकी आकस्मिक मृत्यु होने पर, उनके नॉमिनी श्रीमती सुखमनी एवं श्री लक्ष्मी प्रसाद को विभाग द्वारा 10,51,974 रुपए (पूरे बीमाधन सहित बोनस) की राशि चेक के माध्यम से प्रधान डाकघर जांजगीर में प्रदान की गई।
यह चेक अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग, श्री विनय कुमार प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक (दौरा), बिलासपुर श्री अरुण तिवारी, उपसंभागीय निरीक्षक जांजगीर उपसंभाग श्री निखिल गोपाल, पोस्टमास्टर जांजगीर श्री राजेश कुमार स्वर्णकार, धीरेंद्र राठौर, अमित कौशिक, जोगिंदर धृतलहरे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे। इस भुगतान ने डाक जीवन बीमा योजना की विश्वसनीयता और पारदर्शिता को फिर एक बार साबित किया। डाक जीवन बीमा — हर कदम पर सुरक्षा का भरोसा।



.jpg)

.jpg)








.jpg)





Leave A Comment