भीषण गर्मी एवं लू से बचाव प्रबंधन के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
कोरिया 10 अप्रैल 2020/ राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा भीषण गर्मी एवं लू से बचाव प्रबंधन के संबंध में जारी परिपत्र के परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश अनुसार जिला कार्यालय कोरिया के कक्ष क्रमांक 31 में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव प्रबंधन के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार नियुक्त किये गये हैं। कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 07836-232330 है। हेल्पलाइन नंबर के जरिए जानकारी साझा करने हेतु कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसके तहत प्रतिदिन प्रात 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहा. ग्रेड 03 श्री संदीप जायसवाल, आबकारी विभाग, एवं सहा.ग्रेड 03 श्री रामेश्वर द्विवेदी, भू-अभिलेख शाखा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक सहा. ग्रेड 03 श्री दयाशंकर साहू, सहा. आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सहा. ग्रेड 03 श्री संदीप एक्का, खाद्य विभाग, प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से रात्रि 2 बजे तक सहा. ग्रेड 03 श्री रामगोपाल यादव, सहा. आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं श्री संतोष त्रिपाठी, डा.ए.ऑ, श्रम विभाग तथा प्रतिदिन रात्रि 2 बजे से सुबह 8 बजे तक सहा. ग्रेड 03 श्री निलेश कुमार साहू, श्रम विभाग एवं सहा. ग्रेड 03 श्री विनोद कुमार शुक्ला, सांख्यिकीय विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। इसके संबंध में समस्त लिपिकीय कार्य करने हेतु श्री टेकचन्द साहू, सहा. ग्रेड 03 जिला कार्यालय कोरिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री विनोद कुमार, खाद्य शाखा एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री भुनेश्वर सिंह कंवर, भू-अभिलेख शाखा, कोरिया की ड्यूटी लगाई गई है।
Leave A Comment