ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर  आरोग्य सेतु एप बताएगा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान

 बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ हम सभी में भारत में फैल रही कोरोना वायरस महामारी को रोकने की क्षमता है। क्या चाहते हैं कि आपको यह जानकारी मिले की कहीं आपके संपर्क में आया हुआ कोई व्यक्ति कोविड-19 का लक्षण तो नहीं पाया गया है।

कोरोना वायरस के बारे में अफवाहों से बचने एवं इससे जुड़ी सही एवं प्रामाणिक जानकारी प्राप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप को अपने स्मार्ट फोन में इंस्टाॅल करें। ब्लूटूथ और लोकेशन जेनरेटेड सोशल ग्राफ की मदद से आरोग्य सेतु एप कोरोना पाॅजिटिव लोगों के साथ आपके संपर्क को टैªक करता है और आपकों सतर्क करता है। सबसे पहले एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाॅल करें। फिर ब्लूटूथ और लोकेशन को स्विच आॅन करें। उसके बाद अपनी लोकेशन शेयरिंग को एलवेज पर सेंड करें।
यदि आप जानें-अनजाने में किसी कोविड-19 पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो आपकों सूचित किया जाएगा। एप अलर्ट के माध्यम से निर्देश दिए जाएंगे। यदि आपकों सेल्फ आयशोलेट होने की आवश्यकता है या आप में कोविड-19 के लक्षण विकसित होते हैं तो उस परिस्थिति में सहायता की जाएगी। भारत सरकार ने काॅमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) के माध्यम से ग्रामीणों के स्मार्ट फोन पर इस एप को इंस्टाॅल कराने का निर्देश दिया है। सभी काॅमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) संचालकों को कम से कम 100 नागरिकों को एप इंस्टाॅल कराने का लक्ष्य दिया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook