ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर  के सीमावर्ती क्षेत्रों में 24 घंटे कड़ी निगरानी करें: कलेक्टर

 नाॅवेल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण करने बैठक सम्पन्न

 
 
बलरामपुर 14 अप्रैल 2020/ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नाॅवेल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, सर्व तहसीलदार/नायब तहसीलदार, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत, पुलिस विभाग के अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाइन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों एवं अन्य जिलों से जिले में अनुमति लेकर आने वाले लोगों को भी अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाइन कराई जाय। कलेक्टर ने जिले में अनाधिकृत तौर पर कोई भी व्यक्ति प्रवेश ना कर पाए, इसके लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों एवं सभी चेक पोस्ट में 24 घंटा निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी एवं अतिआवश्यक कार्यों को छोड़कर अन्य किसी कार्यों के लिए किसी भी व्यक्ति को जिले से बाहर आने-जाने की अनुमति बिल्कुल भी न दी जाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से होम क्वारेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रतिदिन जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही पर्याप्त मात्रा में सेनेटाईजर, मास्क, ग्लब्स सहित मेडिकल सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा वाहनों हेतु ई-पास का सिस्टम समाप्त कर दिया गया है। अतः आवश्यक सेवा अन्तर्गत आने-जाने वाले वाहनों का वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों का जांच कर आने-जाने दिया जाए। कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से ऐसे वाहनों में दो व्यक्ति से अधिक आवागमन पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण हेतु शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर मैप, परिवार के सदस्यों एवं मकानों की सूची वार्डवार तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अपने अनुविभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी होटल, लाॅज एवं धर्मशाला के कमरे जहां अटैच बाथरूम है, उन्हें चिन्हांकित कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिये, जिससे संकट की घड़ी में इनका उपयोग किया जा सके।  
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने लाॅकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी समाजसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आम लोगों को राहत सामग्री वितरण करने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा डोनेशन ऑन व्हील के अंतर्गत संचालित गाड़ियां लोगों द्वारा सहयोग के तौर पर दी जा रही राशन सामग्रियों को एकत्र कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचायी जाएगी। बैठक में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम को 24 घंटा संचालित करने के निर्देश देते हुए पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा। कलेक्टर ने जिले में किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से अपने क्षेत्र अन्तर्गत कोई भी लोग भूखा न रहे, इसका सतत् निगरानी कर आवश्यकता के अनुरूप खाद्य सामग्री आपूर्ति करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने बैठक में जिले में गठित टीम के अतिरिक्त सभी प्रकार की एक रिजर्व टीम में रखने की बात कही। जिससे कहीं भी आवश्यकता पड़ने पर भेजा जा सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी से पर्याप्त मात्रा में बांस, बल्ली एवं रस्सी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों से विशेष आवश्यकता हेतु रोड़ डायवर्सन प्वाइंट को भी चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook