ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर  पेयजल समस्या के निराकरण के लिए टीम गठित

 ग्रामीणजन हैण्डपम्प खराब होने पर क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी एवं तकनीशियन से सम्पर्क करें

बलरामपुर 15 अप्रैल 2020/ ग्रीष्म ऋतु में आम नागरिकों को पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकासखण्डों में हैण्डपम्प खराब होने पर सुधारने हेतु विभागीय टीम गठित की गई है। विकासखण्ड रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.के. सिंह, मोबाईल नम्बर 98266-03461, विकासखण्ड बलरामपुर एवं राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री ई. टोप्पो मोबाईल नम्बर 87178-03884 तथा विकासखण्ड कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री सी.एल. कोरी मोबाईल नम्बर 99777-33948 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अन्तर्गत रामचन्द्रपुर क्षेत्र के लिए श्री एम.एस. चैबे हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 97535-91443, बरवाही क्षेत्र के लिए श्री शिव कुमार तिर्की हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 97537-53562, महावीरगंज क्षेत्र के लिए श्री थोमस लकड़ा हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 91657-15484, बानापती क्षेत्र के लिए श्री अनिल कुमार राम हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 96179-51566, सनावल क्षेत्र के लिए श्री जगमोहन राम हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 96697-49747, विकासखण्ड वाड्रफनगर के अन्तर्गत ग्राम चलगली के लिए श्री के.के. सिन्हा सहायक तकनीशियन मोबाईल नम्बर 91657-79199, वाड्रफनगर क्षेत्र के लिए श्री मनीष मिंज हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 79877-17423 एवं श्री पीताम्बर प्रसाद यादव हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 62643-41926 पर क्षेत्र के हैण्डपम्प खराब होने पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार विकासखण्ड बलरामपुर के अन्तर्गत महाराजगंज क्षेत्र के लिए श्री डी.एन. बेक हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 81209-27038, बलरामपुर क्षेत्र के लिए श्री पंखरासियुस तिग्गा हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 97709-85106, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम चांची के लिए श्री अब्राहम कुजूर हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 94052-76819, बुढ़ाबगीचा क्षेत्र के लिए श्री रमेश कुमार पाण्डे हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 94076-82346, विकासखण्ड कुसमी के सामग्री क्षेत्र के लिए श्री बीजेन्द्र कुमार मंडल हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 90091-89779, कुसमी क्षेत्र के लिए श्रीमती अजमी टोप्पो हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 72249-10335 एवं श्रीमती लीलावती बाई हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 96307-06064, अटैच जशपुर क्षेत्र के लिए श्री पूनम दास, हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 79999-10604 तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के अन्तर्गत शंकरगढ़ क्षेत्र के लिए श्री संतोष कुमार भगत हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 62654-42753 एवं श्री रविरंजन टोप्पो हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 8989788560 पर हैण्डपम्प मरम्मत हेतु सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नम्बर 18002330008 में पेयजल से संबंधित शिकायत की जा सकती है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook