बलरामपुर अधिकारी/कर्मचारी बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर नहीं जायें: कलेक्टर
बलरामपुर 18 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लाॅक डाउन किये जाने के उपरांत जिले में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर आना-जाना कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यह स्थिति अत्यंत गंभीर है। उन्होंने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे मेरे सक्षम स्वीकृति के किसी भी स्थिति में मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नहीं करेंगे। आदेश के उल्लंघन की दशा में कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
Leave A Comment