कोरिया जिला सीजी हाट पोर्टल के माध्यम से आम जन को मिलेगी फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा - कलेक्टर
कोरिया 18 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण के संभाव्य प्रसार की रोकथाम एवं लॉकडाउन अवधि में आम जनता को फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा सीजीहाट वेब पोर्टल की शुरूआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से लॉक डाउन के दौरान ताजे फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा को जिला स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में कोरिया जिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के अधिकारियों को नोडल अधिकारी व एडमिन नियुक्त किया गया है एवं वेंडरों तथा नागरिकों की सहायता हेतु हेल्पलाईन नंबर 07836-232330 जारी किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिला नोडल अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है। जिले के सभी नगरीय निकायों में भी अधिकारियों को एडमिन बनाया गया है। नगर पालिक निगम चिरमिरी के लिए श्री एम. एल. साहू को, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में श्री नरेश कुशवाहा को, नगर पालिका शिवपुर-चरचा में श्री अशोक एक्का को एवं नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के लिए श्री पवन कुमार साहू को एडमिन बनाया गया है। इसी तरह श्री बसंत जायसवाल को नगर पंचायत खोंगापानी के लिए, श्री अजय सिंह पैंकरा को नगर पंचायत नई लेदरी एवं श्री राधे विनय को नगर पंचायत झगराखाण्ड के लिए एडमिन नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि नियुक्त नोडल एवं एडमीन अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में आमजनों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासन से जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
Leave A Comment