ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया  कलेक्टर ने किया मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में किए गए मॉक ड्रिल का निरीक्षण !

 

   कोरिया / कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में किए गए मॉक ड्रिल, संभावित क्षेत्र की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह, एसडीएम श्री आर पी चैहान एवं एसडीओपी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

      इस पूर्वाभ्यास में, यदि संबंधित क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाएंगे, तो शासन प्रशासन द्वारा किस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी तथा किस तरह आइसोलेशन किया जाएगा। क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर आम जनों को किस प्रकार से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कलेक्टर एवं एसपी द्वारा समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।  
       कलेक्टर श्री सिंह ने मनेंद्रगढ़ के जनपद तथा तहसील कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। उन्होंने वहां संधारित पंजियो का भी अवलोकन किया। कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाए गए कर्मचारियों की जानकारी ली तथा राशन सामग्री एवं मेडिकल वस्तुओं की होम डिलीवरी के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को लॉकडाउन का पूरी कड़ाई से पालन करने कहा तथा स्वयं अपना भी ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए जिम्मेदारियों के निर्वहन के निर्देश दिए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook