बलरामपुर कोरोना वायरस से निपटने प्रशासन ने किया मॉकड्रील मॉकड्रील कलेक्टर के मार्गदर्शन में किया गया
बलरामपुर 19 अप्रैल 2020/ किसी व्यक्ति के नॉवेल कोरोना वायरस से संक्रमित होने की स्थिति में उसका समुचित ईलाज सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक-03 कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित क्षेत्र मानते हुए मॉकड्रील किया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण को जिले में फैलने से रोका जा सके इसके जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत वाड्रफनगर में कर्फ्यू लगाकर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। मॉकड्रील में वार्ड क्रमांक-03 को कोरोना संक्रमण क्षेत्र मानने के साथ ही वार्ड क्रमांक 1, 2, 4, 10 एवं 11 में पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया था। नगर पंचायत के वासियों को पूर्व में सूचना देकर दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक कर्फ्यू लगाकर मॉकड्रील किया गया। नगर पंचायत द्वारा सम्पूर्ण इलाको को सेनेटाईज किया गया। अधिकारियों द्वारा मॉकड्रीक के दौरान एक्टीव सर्विलेंस, एम्बुलेंस आदि सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने राजीव गांधी चौक से ड्रोन कैमरे के मदद से वार्डों का निरीक्षण किये। साथ ही क्वॉरेंटीन एवं आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मॉकड्रील के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति बी. बैरागी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्ञानेश चौबे, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment