कोरिया कलेक्टर की जिले की जनता से अपील, लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं पहुंच पाये लोगों की दें जानकारी, राहत शिविर में की जायेगी रहने की व्यवस्था
कोरिया 19 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले की समस्त जनता से अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई भी ऐसा जरूरतमंद आपकी जानकारी में हो, जो लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं पहुंच पाये हो तो शीघ्र ही जिला प्रशासन से संपर्क करें। उनके लिए राहत शिविर में रहने की उचित व्यवस्था की जायेगी।
कोरिया जिले में विभिन्न स्थानों पर राहत केंद्र बनाए गए हैं जहां जरूरतमंदों को भोजन और बिस्तर उपलब्ध कराते हुए ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, खड़गवां एवं भरतपुर में स्थित इन राहत शिविरों में 400 से भी अधिक श्रमिक एवं नागरिक ठहरे हुए हैं। विकासखंड बैकुण्ठपुर में स्थित मानस भवन के राजस्व शिविर में 10 लोग, बैकुण्ठपुर पुलिस लाइन स्थित शिविर में 97 लोग, देवानी बांध मनसुख स्थित शिविर में 50 लोग एवं उप तहसील पटना में स्थित सामुदायिक भवन राहत शिविर में 36 लोग ठहरे हुए हैं। इसके साथ ही एसईसीएल द्वारा पंडोपारा स्थित सामुदायिक भवन में 51 लोग एवं बुढ़ार स्थित हाई स्कूल भवन को राहत शिविर में तब्दील किया है जहां 10 लोग ठहरे हैं। विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में भी चार राहत शिविर बनाये गये हैं जिनमें सामुदायिक भवन खोंगापानी में 08 लोग, सामुदायिक भवन लाई में 39 लोग, माध्यमिक शाला कठौतिया में 14 लोग एवं उप तहसील केल्हारी में स्थित राहत शिविर में 08 लोग शामिल हैं। विकासखंड खड़गवां के अंतर्गत दुबछोला स्थित ग्राम पंचायत भवन राहत शिविर में 45 लोग एवं खड़गवां के सामुदायिक भवन राहत शिविर में 22 लोग रह रहे हैं। इसी तरह विकासखंड भरतपुर के देवगढ़ स्थित सामुदायिक भवन को राहत शिविर के रूप में तैयार किया गया है जहां 21 लोग ठहरे हैं।
इन राहत शिविरों में लोगों को घर जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरा जिला प्रशासन जी-जान से जुटा हुआ है। भोजन एवं रहने की व्यवस्था के साथ ही समय-समय पर मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। राहत शिविरों में नियमित रूप से साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन, मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही मनोरंजन की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। शासन द्वारा जरूरतमंदों को ठहराने के निर्देश जारी किये गये थे जिसके परिपालन में जिले में राहत शिविर स्थापित किये गये हैं।
Leave A Comment