ब्रेकिंग न्यूज़

 राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं ने स्वस्फूर्तः कोरोना से बचाव हेतु छेड़ी मुहिम
राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना मानवता सेवा - नीतू, वंशिका
बलरामपुर: कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रभाव तथा प्रसार ने जहां वैश्विक चिंताओं को बढ़ाया है वहीं लॉकडाउन के दौरान समाज के हर वर्ग ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने स्तर पर सहयोग दिया है। कोई घर के अंदर रहकर तो कोई घर से बाहर आकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कुछ ऐसा ही काम राष्ट्रीय सेवा योजना के बलरामपुर इकाई के युवाओं ने किया है। ये युवा स्वस्फूर्तः कोरोना से बचाव की इस मुहिम में जुड़ गए है। एक ओर जहां गांव-गांव जाकर युवा वाल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश देते हैं, तो वहीं स्वयं के द्वारा घर पर कपड़े का मास्क तैयार कर जरूरतमंदो को उपलब्ध करा रहे हैं।
 
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. एन.के. देवांगन ने बताया कि जिले के 9 महाविद्यालयों तथा 10 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यरत है। उन्होंने बताया कि युवा पेंट-ब्रश के साथ निकल पड़ते हैं तथा गांव-गांव घूमकर दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहें हैं। इसके साथ ही अपने घरों पर मास्क निर्माण का कार्य भी कर रहे है, जिन्हें जरूरतमंदो तक पहुंचाया जा रहा है।
 
इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ग्रामीणों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक कर रहें। घर पर मास्क बना रही नीतू और वंशिका का कहना है कि राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना मानवता की सेवा है। इस कठिन समय मे जहां शासन-प्रशासन एवं देशवासी एकजुटता के साथ कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं तो हमने भी इसमें अपना छोटा सा योगदान दिया है ताकि लोग मास्क का हमेशा प्रयोग करें। वहीं वाल पेंटिग कर रहे उदय और महेंद्र का कहना है कि कोरोना के विषय में लोगों को सही जानकारी प्राप्त हो यही हमारा उद्देश्य है। लोगों में अनावश्यक भय न हो  तथा भ्रामक जानकारी न फैले इसलिए कोरोना से जुड़ी सही जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाई जा रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर बताते है कि अभी जब स्कूल,कॉलेज बन्द है, ऐसे में युवाओं का इन कार्यों से जुड़ने की पहल हमारे लिए प्रेरणादायी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook