ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : फल और सब्जियों की ऑनलाइन डिलीवरी प्रारंभ
बलरामपुर :  लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में ही फल और सब्जी मिल जाए इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऑनलाइन पोर्टल सीजीहाट की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही फल और सब्जी प्राप्त कर सकता है। लोगों को घर में ही सुरक्षित रहने एवं कोरोना वायरस से बचाव तथा सोशल डिस्टेंसिंग को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक अभिनव प्रयास किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल का लिंक ीजजचरूध्ध्बहींजण्पद है। पोर्टल के माध्यम से फल एवं सब्जी दुकानदार तथा ग्राहक अपना पंजीयन कर सकते हैं।
इच्छुक ग्राहक इस पोर्टल के माध्यम से फल एवं सब्जी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। वर्तमान में इस पोर्टल के माध्यम से डिलीवरी की सुविधा बलरामपुर शहर में प्रारम्भ कर दी गयी है। जो वेंडर इस पोर्टल के माध्यम से सेवा देना चाहते हैं, वे इस पर ऑनलाइन पंजीयन करें। पंजीयन के पश्चात् इस पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर प्राप्त करना तथा घर पहुंच सेवा देना प्रांरभ कर सकते हैं। फल सब्जी खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस पोर्टल पर पंजीयन करके अपने पंसद के वेंडर को ऑनलाईन ऑर्डर दे सकते हैं। फल एवं सब्जी का मूल्य ग्राहकों को ऑनलाईन दिखाई देगा। वेबसाईट में एसएमएस नोटिफिकेशन तथा ऑर्डर ट्रेकिंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर ग्राहक ऑनलाईन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है और लॉकडाउन की इस अवधि में यह ऑनलाइन सेवा लोगों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook