बलरामपुर : बाक्साईड खनिज का अन्तरप्रान्तीय परिवहन पर प्रतिबंध
बलरामपुर : कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी जो विश्व के विभिन्न देशों में महामारी का रूप ले रही है। संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के कारण पूरे देश में केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के अन्तर्गत कुसमी अनुविभाग के सामरी क्षेत्र में हिण्डाल्को कंपनी द्वारा बाक्साईड खनिज का उत्खन्न एवं परिवहन किया जा रहा है। अन्तरप्रान्त में भी वर्तमान कोरोना का संक्रमण तीब्रता से बढ़ता जा रहा है। स्थिति परिस्थिति को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु जिला से खनिज का अन्तरप्रान्तीय परिवहन आगामी आदेश पर्यन्त तक तत्काल प्रतिबंधित किया गया है।
Leave A Comment