ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग :जरूरतमंद लोगों को किया गया सवा लाख रुपए का राशन दान
दुर्ग : मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप की कोई व्यक्ति भूखा न सोये इसी तारतम्य में धर्मेंद्र यादव जी के द्वारा भिलाई निगम के विभिन वार्डो में 6100 कि.ग्रा. केला वितरण किया गया व थाना जामुल में 1000 कि.ग्रा. सब्जी मंगवाकर सुबह-सुबह जरूरतमंद लोगों में वितरण करने के लिए दिया गया।
900 कि.ग्रा. अभिषेक यादव जी द्वारा व 7400 कि.ग्रा. बबला जी के द्वारा गरीब बस्तियों में वितरित करने सब्जी दिया गया। इस प्रयास को निगम क्षेत्रो में जनता द्वारा व्यापक सराहना मिल रहीं है। इनसे विभिन्न सेवाभावी नागरिको को भी सहयोग मिल रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook