दुर्ग : महिला बाल विकास विभाग के सभी अधिकारियों ने किया गृह भेंट
लगभग साढ़े पांच सौ घरों में पहुंचे, लॉक डाउन के दौरान विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का किया निरीक्षण
दुर्ग : ध्कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान यद्यपि आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद है तथापि शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों के हितग्राहियों को घर पहुॅच सेवायें दी जा रही है।इन्ही सेवाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु आज जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित जिले के सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा हितग्राहियों के घर पहुॅच कर उन्हें प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वे लगभग साढ़े पांच सौ घरों में गृह भेंट के लिए पहुंचे। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन द्वारा धमधा परियोजना के दूरस्थ ग्राम साल्हे खुर्द के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही कई हितग्राहियों के घरों में जाकर आंगनबाड़ी केन्द्रोें से संबंधित विभिन्न सेवाओं जैसे-रेडी टू ईंट एवं सूखा राशन का प्रदाय, वीडियों के माध्यम से 03 से 06 वर्ष के बच्चों को प्रदाय की जा रही शाला पूर्व शिक्षा सहित अन्य विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी गई। साल्हे खुर्द के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 एवं 03 के भवनों के शीघ्र निर्माण हेतु प्रस्ताव जनपद पंचायत को पे्रषित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में परियोजना अहिवारा के वार्ड क्रमांक 01 तथा सेक्टर गिरहोला के ग्राम सेमरिया के आंगनबाड़ी केन्द्रों का अवलोकन कर विभिन्न हितग्राहियों से घर जाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के साफ-सफाई करने का भी निर्देश संबंधित परियोजना अधिकारी को दिया गया।
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप आंगनबाड़ी केन्द्रों के लगभग 90000 हितग्राहियों को लाॅकडाउन की अवधि में पात्रतानुसार रेडी टू ईंट एवं सूखा राशन का वितरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। साथ ही 3 से 06 वर्ष के बच्चों को आॅडियोध्वीडियों के माध्यम से मोबाईल पर आॅनलाईन शिक्षाप्रद सामग्रियाॅ ंप्रदान की जा रही है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए आज संपूर्ण जिले में अभियान चलाकर प्रत्येक परियोजना अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों के द्वारा जमीनी स्तर पर हितग्राहियों के घर-घर जाकर कार्यक्रम के क्रियान्वयन का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप विभाग की सेवाओं को हितग्राहियो तक निर्बाध रूप से पहुॅचाने का निर्देश भी दिया। साथ ही इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी।
Leave A Comment