कलेक्टर ने झारखण्ड से लगे डड़गाव चेकपोस्ट का किया आकस्मिक निरीक्षण
गांव के किसी भी रास्ते से अन्य राज्य का व्यक्ति बिना अनुमति जिले में प्रवेश न कर पाए
रात्रि कालिन भी संचेत रहकर जवानों को निगरानी रखने दिए निर्देश
जशपुर: कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोनावायरस संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए आज मनोरा विकासखंड के ग्राम डडगांव से लगे झारखंड बाॅडर के चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश दिए है। पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कलेेक्टर ने बार्डर के आस पास के गांव के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से कोरोना के संबंध में जानकारी ली। ग्रामवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने बाॅर्डर पर तैनात अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सीमा के किसी भी रास्ते से बिना अनुमति कोई भी वाहन जिले में प्रवेश न कर पाए। इसके लिए बेरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से बार्डर सीमाओं पर पुख्ता नजर रखी जाए। कलेक्टर ने बाॅर्डर पर तैनात जवानों को रात्रि के समय पर संचेत रह कर निगरानी रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जशपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार विकास जिंदल, जनपद सीईओ अनिल तिवारी मौजूद थे।
Leave A Comment