कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कांटाबेल चाय बागान का किया निरीक्षण, चाय बागान से स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
जषपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज मनोरा विकासखंड के कांटाबेल पहुंचकर यहां प्रारंभिक चरण में 40 एकड़ में तैयार किए जा रहे चाय बागान का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि चाय बागान पर्यावरण की दृष्टिकोण से एक अच्छी पहल है साथ ही साथ ग्रामीणजनों को इससे रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। चाय का बागान तैयार हो जाने के उपरांत आस-पास के पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कांटाबेल में पहाड़ी की तलहटी में स्थित 21 किसानों की उबड़-खाबड़ एवं अनुपजाऊ भूमि में यह चाय बागान लगाया जा रहा है। यह भूमि स्वामी किसानों के दो स्व स्व-सहायता समूह गठित कर किए जा रहे हैं। महिलाओं का रौशन स्व-सहायता समूह तथा पुरूष किसानों का गोपाल स्व-सहायता समूह कांटाबेल में चाय बागान तैयार करने में वन विभाग के साथ जुटा हुआ है।
जशपुर जिले में चाय की खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों को इसके जरिए आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कन्वर्जेंस के माध्यम से मनोरा ब्लाॅक के ग्राम कंाटाबेल में एक अभिनव पहल शुरू की गई है। कांटाबेल में लगभग डेढ़ सौ एकड़ में चाय एवं काॅफी का बागान विकसित किए जाने की कार्ययोजना पर अमल शुरू किए जाने के साथ ही यहां गौशाला की स्थापना कर गोबर गैस, वर्मी खाद एवं गौमूत्र से पेस्टीसाइट तैयार किए जाने की योजना बनाई गई है। यह प्रोजेक्ट वन विभाग के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर जशपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार विकास जिंदल, जनपद सीईओ अनिल तिवारी मौजूद थे।
Leave A Comment