जिला न्यायालय जशपुर में वीडियो कान्फेसिंग (वीडियो मोबाईल एप्स) द्वारा सुनवाई प्रारंभ की गई
जषपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के गाईडलाईन के अनुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर कु. सुनीता साहू ने वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम दो जमानत प्रकरण का सुनवाई की।

ज्ञात हो कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला न्यायालय जशपुर में यह प्रथम सुनवाई है। वीडियो कान्फे्रसिंग सुनवाई के दौरान पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कु. सुनीता साहू ने अभियुक्त की ओर से जमानत आवेदन पर पैरवी करने वाले अधिवक्ता पहले प्रकरण में श्री एस.पी.तिवारी व दूसरे प्रकरण में श्री नरेश नन्दे से तथा शासकीय अधिवक्ता अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री संतोष महापात्रे से अपने न्यायालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उक्त दोनों जमानत आवेदनों में तर्क श्रवण किया। फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए, जमानत आवेदन का निराकरण किया। वीडियो कान्फे्रसिंग का संचालन जिला सिस्टम अस्सिटंेट श्री राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
Leave A Comment