दुर्ग मच्छर उन्मूलन हेतु निरंतर हो रहा फाॅगिंग कार्य, पीलिया जैसे जलजनित बीमारी से बचाव हेतु निगम कर्मी बांट रहे क्लोरीन टैबलेट
दुर्ग 26 अप्रैल 2020/निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग का अमला वार्डों के क्षेत्रों में स्पेयर एवं व्हीकल माउंटेन से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं तथा जलजनित बीमारी पीलिया से बचाव के लिए निगम कर्मी घर-घर जाकर क्लोरीन टैबलेट बांट रहे है ताकि लोग शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल कर सके। मच्छरों के प्रकोप से रोकथाम हेतु सभी वार्डों में लगातार फाॅगिंग कार्य जारी है। निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा पीलिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए जोन क्र. 01 के 469 घरों में 4690 क्लोरीन टैबलेट, जोन कं. 02 में 1000 नग टैबलेट, जोन कं. 03 के 210 घरों में 1400 नग क्लोरीन टैबलेट वार्डों में घर-घर जाकर पानी की शुद्धता के लिए वितरण किया गया साथ ही बताया गया कि उबला हुआ या साफ छना हुआ पानी ही पीये ताकि किसी प्रकार से जलजनित बीमारी न हो। पानी का जमाव वाले स्थान पर मच्छरों का प्रकोप न बढ़े इसे रोकने टेमीफास व जला आइल का छिड़काव किया जा रहा है तथा मच्छर के काटने से बीमारी से बचने के लिए भिलाई निगम प्रशासन की ओर से प्रतिदिन शाम को हैन्ड स्पेयर व वाहन के माध्यम से धुआं छोड़कर फाॅगिंग किया जा रहा है! निगम की टीम ने वार्ड 32 न्यू खुर्सीपार सिंधी मोहल्ला, बंगाली मोहल्ला, राधाकृष्ण मंदिर, मेन मार्केट, शंकर पारा, मिलन चैक, मशाल चैक, पंजाबी काॅलोनी, गुरूद्वारा के पीछे, शिवमंदिर के पास, लोधी काॅलोनी, इंदिरा चैक, कपड़ा मार्केट, सतनाम मोहल्ला, वार्ड 04 के कृष्णा नगर, मिनीमाता चैक, अजय ईलेक्ट्रिकल के पास, मानव गेम्स के पीछे गली, मितनीन निवास क्षेत्र, दीक्षा पब्लिक स्कूल के पास, सांई बाबा गली में, शंभु किराना गली में, अर्जुन नगर, फोकटपारा, सार्वजनिक मंच के पास, आंगनबाड़ी के पास, शुलभ शौचालय के पास, उड़िया मोहल्ला, दुर्गा मंदिर, शंकर चबूतरा, बटपारा, लोधीपारा, चांदनी चैक, एकता नगर, गणेश मंदिर, केनाल रोड, ट्रांसपोर्ट नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फाॅगिंग किए।
Leave A Comment