ब्रेकिंग न्यूज़

 चेकपोस्ट पर कोई भी व्यक्ति मजदूर, श्रमिक बिना अनुमति जिले में नहीं करेगा प्रवेश-कलेक्टर
अन्य राज्य व जिले से आने वाले व्यक्तियों को अपनी सही जानकारी जिला प्रशासन को देनी होगी
जिले में गलत जानकारी देकर प्रवेश करने वाले पर होगी कार्यवाई
 
जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए जशपुर जिले से लगे सभी चेकपोस्ट पर अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि चेकपोस्ट पर कोई भी व्यक्ति, श्रमिक, मजदूर, शासन से बिना अनुमति लिए प्रवेश नहीं करेगा अन्य राज्य और जिले से  आने वाले व्यक्ति को चेकपास्ट पर एवं जिला प्रशासन के पास  सही-सही जानकारी देना होगा।
 
कलेक्टर ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जशपुर सीमा पर गलत जानकारी देकर प्रवेश करेगा तो उस व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। साथ ही उक्त व्यक्ति पर एफआईआर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने अधिकारियों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है।
 
कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग भी करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि अन्य राज्य एवं अन्य जिलों से आने वाले मजदूरों श्रमिकों व्यक्तियों को चिकित्सकीय जांच कराना भी अनिवार्य होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook