ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुर:  भारतीय कंवर समाज विकास समिति पंपशाला ने सहायता राशि का चेक कलेक्टर को सौंपा
प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार, मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 84 हजार और जशपुर रिलिवफंड में 21 हजार का चेक सौंपा

जशपुर: कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को आज उनके कलेक्टोरेट कक्ष में भारतीय कंवर समाज विकास समिति केन्द्रिय कार्यालय पंपशाला की ओर से कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से निपटने के लिए सहायता राशि का चेक सौंपा गया। कंवर समाज ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार का चेक, मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख 84 हजार का चेक और जशपुर में ओलावृष्टि में प्रभावित हुए लोगों के लिए जशपुर रिलिव फंड में 21 हजार का चेक दिया गया। कलेक्टर क्षीरसागर ने समाज के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में कंवर समाज का  सहयोग सराहनीय है उन्होंने आम लोगों से यह अपील करते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए आगे बढ़कर सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीश साय पैंकरा, रमेश कुमार साय, रविन्द्र नाथ साय, नरेशचंद्र साय, विनोद कुमार पैंकरा, हेमंत कुमार पंैकरा, भुनेश्वर साय उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook