ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद:  प्रवासी श्रमिकों के आने की सूचना प्रशासन को दे :  कलेक्टर ने की नागरिको से अपील
महासमुंद:  कोरोना वायरस (कोविड़ -19) के संक्रमण एवं बचाव के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित है। इस कारण छत्तीसगढ़ राज्य के बहार गए हुए प्रवासी श्रमिक, मजदूर भी अन्य राज्यों मे फसे है। इनमें से कुछ मजदूर अपने गाव मे भी बिना बताए आ रहे है। इस सम्बंध मे कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने कहा है की छत्तीसगढ राज्य से बहार गए ऐसे प्रवासी मजदूर यदि अपने गाव नदियों,जल,वन,सड़क या अन्य रास्तों से अपने गाव बिना किसी सुचना के पहुचते है तो ऐसे श्रमिकों की जानकारी ग्रामीण जन अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी, तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को देना सुनिश्चित करे।  
 
कलेक्टर श्री जैन ने सभी एस ड़ी एम को निर्देशित किया है कि ऐसे प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण कराए और स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उन्हें 14 दिनो के क्वरेन्टाइन मे रखना सुनिश्चित करे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook