मतदाता सूची के लिए 08 दिसंबर 2022 तक कर सकते है दावा आपत्ति
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर श्री कावरे ने प्रतिनिधियों को निर्वाचन के प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। बैठक में मतदाता सूची को लेकर गहन चर्चा की गई। जिसमें पात्र उम्मीदवारों को बड़ी संख्या में कैसे जोड़ा जा सके। संभागायुक्त द्वारा इसमें आधारकार्ड से मतदाता सूची को लिंक करने पर विशेष जोर दिया गया ताकि त्रुटियों को नगण्य किया जा सके
प्ले स्टोर ऐप या ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते है आवेदन -
श्री कावरे ने बताया कि मतदाता संशोधन या स्थानांतरण के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर अथवा nvsp.in पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते है। उन्होंन उपस्थित जन प्रतिनिधियों को मतदाता जागरूकता में भागीदार बनने की भी अपील की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची, फार्म 6, 7 उपलब्ध है या नहीं से संबंधित जानकारी मांगी जिस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक तक की स्थिति में फॉर्म 6,7, एवं 8 के राजनांदगांव जिले में कुल 20869 आवेदन एवं खैरागढ़ जिले में कुल 4223 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसकी विधानसभावार जानकारी उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध भी कराई।
रोल ऑब्जर्वर श्री कावरे ने बच्चो को समझाया मताधिकार का महत्व -
श्री कावरे ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हायर सेकेण्डरी स्कूल तिलई, हायर सेकेंडरी स्कूल बोरी पहुंचकर कक्षा 12वी के बच्चो को मतदान के अधिकार के संबंध में जानकारी दी साथ ही उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु जागरूक किया। श्री कावरे ने बच्चो से सवाल किया कि 25 जनवरी को कौन दिवस मनाया जाता है? जिस पर कक्षा 12वी के विद्यार्थी ओम देवांगन को सही जवाब दिए जाने पर पुरस्कृत किया।
श्री कावरे द्वारा राजनांदगांव, डोंगरगढ़ एवं खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में पहुंचकर अभिहित अधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ से भी पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में चर्चा की। संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर ने सभी स्कूल एवं कॉलेज में भी पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए।
बैठक में श्री डोमन सिंह कलेक्टर राजनांदगांव, डा. जगदीश सोनकर कलेक्टर खैरागढ़, श्री खेमलाल वर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजनंदगांव, श्री अरूण वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव, श्री प्रकाश राजपूत अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़, श्री सुनील शर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी खैरागढ़ एवं अन्य अधिकारीगण साथ ही सांसद, विधायक तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री मनीष गोलछा, श्री रूपेश दुबे, श्री रविन्द्र सिंह, श्री तरुण लहरवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।














.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment