ब्रेकिंग न्यूज़

SP अंकिता शर्मा की पहली प्रशासनिक कार्रवाई, 15 आरक्षकों का तबादला

 राजनांदगांव। जिले में नई पदस्थ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) ने कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिस प्रशासन में पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। उन्होंने मंगलवार को 15 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। यह आदेश प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जारी आदेश क्रमांक पुअराज/स्था./17/2025, दिनांक 29 अक्टूबर 2025 के अनुसार, सभी संबंधित आरक्षकों को उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल से हटाकर रक्षित केंद्र, राजनांदगांव में अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह स्थानांतरण आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।???? तबादला सूची 1️⃣ प्र.आर. 721 अखिल अंबादे — थाना डोंगरगढ़ से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 2️⃣ प्र.आर. 592 राजेश परिहार — थाना बसंतपुर से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 3️⃣ आर. 1318 मोहसिन खान — थाना बसंतपुर से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 4️⃣ आर. 1147 रंजित चौरसिया — थाना कोतवाली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 5️⃣ आर. 1730 रामखिलावन सिन्हा — थाना कोतवाली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 6️⃣ आर. 1987 मनोज जैन — चौकी चिखली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव7️⃣ आर. 1110 असलम खान — चौकी चिखली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 8️⃣ आर. 1224 राजकुमार बंजारा — थाना लालबाग से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 9️⃣ आर. 88 राकेश ठावरे — थाना लालबाग से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 10️⃣ आर. 1120 मनोज खूंटे — सायबर सेल राजनांदगांव से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 11️⃣ आर. 1583 परिवेश वर्मा — सायबर सेल राजनांदगांव से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 12️⃣ आर. 975 प्रख्यात जैन — सायबर सेल राजनांदगांव से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव13️⃣ आर. 101 योगेश साहू — थाना डोंगरगढ़ से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 14️⃣ आर. 63 गुलाब चंद्राकर — थाना सोमनी से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव 15️⃣ आर. 1138 मो. शहबाज सिद्दीकी — थाना घुमका (हाल थाना सोमनी) से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव ???? आदेश में दिए गए निर्देश आदेश में कहा गया है कि संबंधित सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों की रवानगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रक्षित निरीक्षक को संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज कराने और आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई पूर्ण करने को कहा गया है। इस आदेश की प्रतियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (राजनांदगांव), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू), सभी राजपत्रित अधिकारी, रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव सहित संबंधित थाना प्रभारी व शाखा प्रमुखों को भेजी गई हैं।???? नई एसपी की सख्त कार्यशैली का संकेत एसपी अंकिता शर्मा द्वारा कार्यभार संभालने के 48 घंटे के भीतर यह तबादला आदेश जारी किया गया है, जो उनके सक्रिय और अनुशासित कार्यशैली का संकेत माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले में जल्द ही थाना प्रभारियों और सायबर यूनिट में भी नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि एसपी का उद्देश्य पुलिसिंग में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है। उनके नेतृत्व में जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने, अनुशासन बढ़ाने और जवाबदेही तय करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook