ब्रेकिंग न्यूज़

 ग्राम अण्डा में आबकारी विभाग द्वारा जप्त की गई अवैध मदिरा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

दुर्ग : आबकारी विभाग द्वारा ग्राम अण्डा में अवैध शराब धारण विक्रय की सूचना त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 60 नग देशी मदिरा प्लेन पाव जिसकी मात्रा 10.8 बल्क लीटर जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी ओमप्रकाश सोनी पिता द्वारिका प्रसाद सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 ग्राम अण्डा जिला दुर्ग के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस.एन. साहू द्वारा विवेचना में लिया गया है। अभियान में आबकारी मुख्य आरक्षक प्रहलाद सिंह राजपूत, आबकारी आरक्षक संदीप तिर्की एवं कंट्रोल रूम गार्ड इन्द्र कुमार साहू का योगदान रहा। जिले में शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। इसके अलावा आबकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook