इंटैक की दो दिवसीय बस्तर आर्ट एवं भित्ति चित्र कार्यशाला का समापन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) द्वारा चित्रकारी के दो दिवसीय कार्यशाला का समापन डॉ. आरती दीवान, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान, इंदिरा गाँधी शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई, के मुख्य आतिथ्य में समपन्न हुआ। कार्यशाला में बस्तर आर्ट एवं भित्ति चित्र के प्रशिक्षण के लिए बस्तर के प्रसिद्ध चित्रकार अरुण कुमार हलदार उपस्थित हुए। दुर्ग-भिलाई अध्याय की संयोजिका डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा की दो दिवसीय चित्रकारी कार्यशाला में आठ विद्यालयों के कक्षा सातवीं से दसवी के छियालीस विद्यार्थियों ने उतसाह पूर्वक भाग लिया। श्री हलधर ने कार्यशाला के प्रथम दिवस विद्यार्थियों को बस्तर आर्ट का प्रशिक्षण दिया दुसरे दिन उन्होंने प्रतिभागियों को भित्ति चित्र बनाने का प्रशिक्षण दिया।
Leave A Comment