ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला चिकित्सालय में सफलतापूर्वक की गई लैप्रोटॉमी सर्जरी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

दुर्ग : पांडुरंग रामाराव डोंगौकर शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग में लैपरोटॉमी की सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। मरीज कपिल देशमुख उम्र 50 वर्ष ग्राम आलबरास पेट दर्द की शिकायत के साथ आपातकालीन वार्ड में 26 नवंबर को भर्ती हुआ। चिकित्सकों ने इलाज शुरू करने के बाद जांच में पाया की मरीज को होलो विस्कस परफोरेशन है, जिससे मरीज की जान को भी खतरा हो सकता है। तुरंत ऑपरेशन किए जाने का निर्णय चिकित्सकीय टीम द्वारा लिया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook