ब्रेकिंग न्यूज़

 विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

दुर्ग : जिले के ग्राम बरहापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जनप्रतिनिधि श्री सागर वर्मा सदस्य जनपद पंचायत धमधा, सरपंच श्री छत्रपाल चंदेल ग्राम पंचायत बरहापुर, श्री रामेश्वरं साहू पंच, श्री गणेश साहू पंच, श्री वीर सिंह साहू उप सरपंच, श्री भूपेंद्र द्विवेदी, श्री मंशाराम साहू, बुधारु साहू, भगेंद्र साहू, श्री होरीलाल वर्मा संतराम बांधव एवं विभिन्न विभागों से अधिकारी कर्मचारी जिसमें श्री एस.के. शर्मा प्रभारी अधिकारी, श्री पुनीत कोठारी सचिव ग्राम पंचायत बरहापुर, श्री मनीष कुमार साहू रोजगार सहायक, श्री एम. के देवांगन प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बरहापुर, श्री तेजराम देवांगन प्रधान पाठक मिडिल स्कूल बरहापुर,
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook