ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश हेतु करें 15 जून से ऑनलाईन आवेदन

पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में कर सकते हैं आवेदन

बलरामपुर 20 मई : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा दूरस्थ शिक्षा अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में 15 जून से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर का अध्ययन केन्द्र स्थापित किया गया है। स्नातक कक्षाओं में बी.ए. बी.कॉम, बी.एस.सी., जीव विज्ञान, गणित, बी.बी.ए., बी.लिव. एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में एम.ए., एम.एस.सी., एम.कॉम, एम.एस.डब्ल्यू तथा पी.जी.डी.सी.ए., पी.जी. डिप्लोमा इन योग साइंस, पी.जी. डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेन्स एवं काउंसिलिंग रिसोर्स, मैनेजमेंट में मार्केटिंग मैनेजमेंट, जर्नलिज्म एण्ड मास कम्यूनिकेषन, ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट एण्ड न्यू मिडिया, छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य, लेबर लॉ एण्ड लेबर वेलफेयर, साईबर लॉ कोर्स है। उन्होंने बताया है कि कक्षाओं में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु 15 जून से 30 सितम्बर 2020 तक ऑनलाईन आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए अध्ययन केन्द्र शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के सहायक समन्वयक प्रोफेसर श्री एन.के. सिंह, मोबाईल नम्बर 8878232659 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook