ब्रेकिंग न्यूज़

 भारतीय वायुसेना में अग्निवीर (वायु) भर्ती हेतु निःशुल्क लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु 14 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

दुर्ग : भारतीय थल सेना में अग्निवीर वायु की भर्ती हेतु 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए 17 मार्च 2024 को कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। दुर्ग जिले के निवासी ऐसे आवेदक जिसने अग्निवीर वायु हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों के माध्यम 15 फरवरी 2024 से ऑनलाइन कोचिंग प्रदान किया जायेगा।
 
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक श्री आर. के. कुर्रे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के 6 शिक्षकों को चिन्हांकित किया है। दुर्ग जिले के जो आवेदक इस ऑनलाइन कोचिंग में भाग लेना चाहते है वे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप आईएएफ अग्निवीर दुर्ग कोचिंग में व्हाटसएप लिंक ीजजचेरूध्ध्बींजण्ूंजेंचचण्बवउध्श्रि5ल0न्इ4्रहच2्ररववकज्रव्ूब पर अथवा  क्यूआर कोड के माध्यम से 14 फरवरी 2024 तक जुड़ सकते है।
 
तथा उक्त व्हाट्सएप पर जुड़ने के पश्चात आवेदक को अग्निवीर वायु हेतु ऑनलाइन आवेदन सब्मिशन पश्चात प्राप्त पावती की छायाप्रति प्रेषित किया जाना आवश्यक है। आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में भी उपस्थित हो कर आवेदन एवं उक्त पावती जमा कर सकते है। उक्त जानकारी व्हाट्सएप नं. 9131235525 पर भी प्रेषित कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook