ब्रेकिंग न्यूज़

 गृह मंत्री ने दी शहीद जवान को श्रद्धांजली

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
-परिजनों से मुलाकात कर, ढाढ़स बंधाया

-शहीद का पार्थिव देह गृह ग्राम जिला बलिया रवाना

-अंतिम संस्कार गृह ग्राम असनवार में होगा

दुर्ग : प्रदेश के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा आज भिलाई पहुंचकर, शहीद जवान राम आशीष यादव के पार्थिव देह पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजली दी। उन्होने शहीद जवान के भिलाई स्थित निवास गृह में शहीद राम आशीष की धर्मपत्नि श्रीमती मंजू यादव और पुत्र उपेन्द्र, हर्ष और लाल यादव से मुलाकात कर इस दुखद घटना पर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। साथ ही शासन स्तर पर हर संभव सहयोग कर भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि विगत दिवस बीजापुर जिले में गस्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीएएफ जवान प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए। उनका पार्थिव देह आज दोपहर 12.30 बजे चापर विमान से भिलाई लाया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook