ब्रेकिंग न्यूज़

 पीएम मोदी ने दुर्ग वासियों को दी करोड़ों की सौगात

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
-आईआईटी, सोलर पॉवर प्लांट, ईएसआईसी हॉस्पिटल के बाद चौथी बड़ी सौगात

-पूरे देश में सैकड़ों रेल्वे स्टेशन और अंडर ब्रिजों का हुआ भूमि पूजन और लोकार्पण; दुर्ग, भिलाई नगर और भिलाई तीन स्टेशन और कुकदा अंडर ब्रिज भी शामिल

-प्रधानमंत्री मोदी ने 41,000 करोड़ के 2000 से अधिक रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर राष्ट्र को किया समर्पित

-अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी

-प्रधानमंत्री जी छतीसगढ़ राज्य में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 21 स्टेशनों का शिलान्यास तथा 83 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास और राष्ट्र को किया समर्पित

दुर्ग : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दोपहर 12ः30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगातार रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है। इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में आज प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए ’शहर के केंद्र’ के रूप में कार्य करेंगे। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook