ब्रेकिंग न्यूज़

 एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 मई को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के सहायक आयुक्त एवं सदस्य सचिव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में सीधे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 मई को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर आयोजित किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा कक्षा 6वी के लिए जिन विद्यार्थियों का फार्म एक्सेप्ट किया गया है वे एकलव्य वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/admit-card-login पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक एवं अपने अभिभावक के मोबाइल नंबर की सहायता से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है एवं जिन विद्यार्थियों का फार्म रिजेक्ट किया गया है वे अपने आवेदन क्रमांक एवं अपने अभिभावक के मोबाइल नम्बर की सहायता से रिजेक्ट होने के कारण जान सकते है। पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र मण्डल संयोजक बैकुण्ठपुर एवं सोनहत से भी प्राप्त कर सकते है। परीक्षार्थी परीक्षा हेतु काले एवं नीले रंग के बाल पेन साथ लेकर आएंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा के 01 घंटे पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होगें

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook