कोरिया जिले में अब तक 826.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से प्रतिवेदित दिनांक तक 826.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तहसील बैकुण्ठपुर में 795.9, सोनहत में 744.7, पटना में 1025.8 एवं पोड़ी बचरा में 740.1, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को तहसील बैकुण्ठपुर में 12.4, सोनहत में 15.7, पटना में 12.6 एवं पोड़ी बचरा में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
Leave A Comment