महासमुंद : नवपदस्थ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल मीडिया प्रतिनिधियों से हुए रूबरू
महासमुंद 29 मई : जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने जिले में अपने कार्यों की प्राथमिकता का उल्लेख करते हुए मीडिया कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना (कोविड-19) महामारी का संक्रमण फैला हैं। देश, प्रदेश एवं जिले में इस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए समुचित उपाय किए गए हैं और इसके लिए प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग एवं समन्वय से लोगों को बचानें के प्रयास किए जा रहे हैं।
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि कोरोना (कोविड-19) जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नहींे फैलें इसके लिए प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारियाॅ कर ली गई थी और अब भी प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस महामारी के संक्रमण और फैलाव को रोकने के लिए प्रयास कर रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोरोना से कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो इससे घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पूरा भरोसा रखें। इसके लिए मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष सहयोग की अपेक्षा हैं। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए किए जाने वाले प्रारम्भिक उपायों की आम लोगों में विस्तार से जानकारी देवें। बाहर निकलते समय मुॅह पर माॅस्क लगाएं एवं जरूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव में लगे प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अमलों को विशेष रूप से सपोर्ट करते हुए इनका हौसला आफजाई करें। इसके अलावा बाहर से आने वालों की जानकारी भी उपलब्ध कराएं ताकि समय पर उनका परीक्षण कर क्वारेंटाईन मेें रखा जा सकें।
उन्होंने बताया कि जिले में दूसरे प्रदेशों से प्रवासी मजदूर आए हुए हैं, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित क्वारेंटाईन केन्द्रों में उन्हें रखा जा रहा हैं, जहां उनके लिए भोजन, आवास एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। क्वारेंटाईन का समयावधि पूर्ण होने पर उन्हें आम जन की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और उन्हें मनरेगा के तहत ् रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में महिला एवं बच्चों के लिए सुपोषण पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। शासन द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत् प्रदाय सुपोषण सामग्री का लाभ उन्हें मिले और वे सुपोषित हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों को विशेष रूप से सक्रिय योगदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को समुचित शिक्षा मिलें इसके लिए कदम उठाए जाएंगे। उनकी क्षमता एवं उनमें मौजूद संभावनाओं के अनुरूप शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा।
Leave A Comment