ब्रेकिंग न्यूज़

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

लंबित प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करें -कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी
 
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी में विशेष सदस्यता अभियान की ली जानकारी
 
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए समय सीमा पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का विभागवार समीक्षा की तथा प्रकरणों का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 15 सितम्बर को आयोजित होने वाले छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी हैं उन्हें मण्डल द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए कार्य करने को कहा।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जिले के सभी विभाग प्रमुखों को रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा का सदस्य बनाने का लक्ष्य की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ने जानकारी दी है कि आजीवन सदस्य के लिए एक हजार रुपये, आश्रय दाता सदस्य के लिए पच्चीस हजार, उप आश्रय दाता सदस्य के लिए बारह हजार रुपये एक बार देकर सदस्य बन सकते हैं। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को आश्रय दाता एवं उप आश्रय दाता सदस्य अधिक-से-अधिक बनाने को कहा। साथ ही सभी विभागीय कर्यालयों में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से पीएम श्री स्कूल तथा स्कूल जतन योजना के तहत किए जा रही निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निमार्ण एजेंसियो को दिए। बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, स्कूल छात्रावास व आश्रम में कार्यरत रसोईया व सफाई कर्मी के मानदेय भूगतान की जानकारी लेते हुए समय पर मानदेय भूगतान करने को कहा।
 
श्रम विभाग के अधिकारी से होटल, ढाबा तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक कार्यरत न रहे इस पर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत श्री राकेश कुमार साहू व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook