ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : जिले में खाद बीज वितरण का कार्य प्रगति पर

महासमुंद 30 मई : जिले में आगामी खरीफ फसल के लिए किसानों ने तैयारियाॅ शुरू कर दी हैं। इसके लिए जिले में कृषि विभाग एवं उससे संबंध विभागों द्वारा आसन्न मानसून को देखते हुए खरीफ फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं। इस संबंध में जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कृषि सहित सहकारी समिति के अधिकारियों को किसानों के लिए उनकी आवश्कता के मुताबिक खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले के 81 सहकारी समितियों के माध्यम से बीज एवं खाद वितरण का कार्य प्रगति पर है। उपसंचालक श्री एस.आर. डोंगरे ने बताया कि  जिले में सहकारी समितियों का 40 हजार 700 टन उर्वरक का लक्ष्य है। इसके विरूद्ध अभी तक 13 हजार 786 टन उर्वरक का उठाव कृषकों द्वारा कर लिया गया है। 

निजी क्षेत्र में 29 हजार 800 टन उर्वरक का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध चार हजार 545 टन कृषकों के द्वारा उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार बीज का लक्ष्य 61 हजार 350 क्विंटल है जिसके विरूद्ध 30 हजार 599 क्विंटल बीज का भण्डारण सहकारी समितियों में किया जा चुका है और इसके विरूद्ध अभी तक 11 हजार 771 क्विंटल धान बीज कृषकों द्वारा उठाव कर लिया गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के सहकारी समितियों में लगातार भ्रमण कर कृषकों को खाद एवं बीज के उठाव के लिए प्रेरित की जा रही है कि वर्षा होेने के पूर्व से ही खाद बीज का भण्डारण कृषक भाई कर लेवे, जिससे सहकारी समितियों में एक साथ भीड़ की स्थिति निर्मित नहीं हो।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook