ब्रेकिंग न्यूज़

डॉ अनिल शुक्ला ने किया पटना एवं टेंगनी के स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : स्वास्थ्य संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. अनिल शुक्ला ने जिला प्रवास के दौरान आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं स्वास्थ्य अधिकारियो एवं कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डॉ. अनिल शुक्ला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी के फार्मासिस्ट को कार्य मे लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा पाए गए कमियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये।
 
उन्होनें राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ साथ संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु निर्देश दिये। छूटे हुए आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों का सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। निरीक्षण के दौरान  जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी,  विकास खण्ड प्रभारी पटना बी.एम.ओ डॉ प्रशांत सिंह , विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक तबिता भगत बी.ई.टी.ओ अमृत लाल टुंडे समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के ब्लाक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook